विधिक सहायता केन्द्र ,डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद विधि संस्थान, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल तथा भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में कुमाऊँ विश्वविधालय, नैनीताल में साइबर हाइजीन विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राजेश त्रिपाठी रहे। इसके अतिरिक्त विभिन्न टेलीकाॅम सर्विस प्रोवाइडर के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये, कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद विधि संस्थान, नैनीताल के विभागाध्यक्ष डाॅ0 सुरेश चन्द पाण्डे ने की। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक सागर सिंह पाटनी ने किया। अंत में सुशील कुमार वंसल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सेमिनार में संस्थान के सहायक प्राध्यापक डाॅ0 कविता, डाॅ० मानवेन्द्र सिंह गुसाई, डाॅ0 वी0 के0 रंजन, डाॅ0 शशि प्रभा, डा0 इन्दर प्रसाद, डा० सरिता कैडा़ तथा प्रदीप चैधरी व संस्थान के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।